रेवाडीह-पेन्ड्री वार्ड में समर्थन अभियान में शामिल हुए पूर्व सांसद मधुसूदन

राजनांदगांव। शहर के रेवाडीह वार्ड एवं पेन्ड्री वार्ड में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजनांदगॉव मधुसूदन यादव की उपस्थिति में संपर्क से समर्थन अभियान का शुभारंभ हुआ। पूर्व सांसद मधु ने इस अभियान के बारे में बताया कि प्रदेश भाजपा के आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होन के उपलक्ष्य में एवं छत्तीसगढ़ भाजपा की 15 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जिला भाजपा राजनांदगॉव द्वारा संपर्क से समर्थन आभियान की शुरूवात की गई है। इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्तागण एवं पदाधिकारीगण डोर-टू-डोर जनसंपर्क के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं, और आगामी विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं। रेवाडीह एवं पेन्ड्री क्षेत्र में संपर्क से समर्थन अभियान का नेतृत्व करते हुए पूर्व सांसद मधु ने भाजपा की टीम के साथ सघन जनसंपर्क किया और लोगो से रूबरू होकर उन्हें भाजपा द्वारा जनहित में संचालित केन्द्रीय योजनाओं का पत्रक भी वितरित किया। इस अभियान के दौरान हर्ष रामटेके, मुकेश ध्रुव, पार्षद पारस वर्मा, संजय रात्रे, उज्जवल कसेर, सुमित सिंह भाटिया, पारूल जैन, पूर्णिमा साहू, डॉ. तेजमाला देशमुख, पवन साहू, चन्द्रदास खरे, दक्षा पंडित, अनिल कौशिक, सूर्यकांत श्रीवास, राकेश खापर्डेे, किसुन ओटी, सरस्वती यादव, मुनेश्वरी साहू, रवि सिन्हा, सुनेन्द्र मण्डावी, भानु सार्वा, खोरबाहरा साहू, राजेश सोनी, अनिल सोनी, जनक साहू, जसवंत साहू, पंकज कुन्जरेकर, कमलेश लहरे, बबला श्रीवास सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्तागण एवं भाजपा के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और देर शाम तक जनता से घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। रेवाडीह एवं पेन्ड्री वार्ड में जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों ने पूर्व सांसद मधु को अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की, जिसपर भाजपा नेता मुध ने शासन प्रशासन से पत्राचार कर समुचित समाधान का अश्वासन दिया।

error: Content is protected !!