मामला खैरागढ़ का
राजनांदगांव। जिले के खैरागढ़ थानांतर्गत गांव सोनेसरार में सूने मकान से सोने-चांदी के आभूषण व 3 हजार नकदी समेत 17 हजार के माल पर हाथ साफ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 17 मार्च की है। प्रार्थी संतूराम पिता छगनलाल जगनायक होली मनाने अपने परिजनांे के पास बालोद जिला गया हुआ था। तभी 20 मार्च की सुबह उनकी सास ने फोन पर उनके घर का ताला टूटे होने व सामान बिखरे पड़े होने की सूचना दी थी। अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने पर पुलिस ने अपराध क्र. 190/2022 धारा 457, 380 भादंसं कायम किया था। पकड़े गये आरोपी सोनेसरार के ही अनाम भोंडेकर, मनोज गावकर, रवि मालेकर और अजय मालेकर ये चारों 25 से 29 साल तक के हैं जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले में संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई वीरेंद्र चंद्राकर, आरक्षक गन्नूलाल साहू, राम्हूराम धु्रर्वे, अख्तर मिर्जा व विजेन्द्र कुमार की भूमिका मिली-जुली रही।