आईईडी ब्लास्ट में डिप्टी कमांडेंट समेत चार जवान

बीजापुर। आईईडी ब्लास्ट में डिप्टी कमांडेंट समेत चार जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर एयरपोर्ट में 5:30-6:00 बजे हेलीकॉप्टर लैंड होगा. उसके बाद जवानों को एयरपोर्ट से सीधे श्रीनारायणा अस्पताल ले जाया जाएगा. ग्रीन कॉरिडोर जैसा रास्ता क्लियर रखने के निर्देश दिए गए हैं. बीजापुर जिले में आज नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने की वजह से चार जवान घायल हो गए. बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोड़ेपाल में स्थित सीआरपीएफ 153 बटालियन कैम्प से जवानों की एक टीम एरिया डोमिनेशन (गश्त) के लिए निकली थी. गश्त के बाद जवानों की यह टीम वापस कैंप की ओर लौट रही थी. दोपहर करीब 3 बजे जब जवानों की यह टीम जैसे ही मुरकी नार रोड पर पहुंची तभी अचानक सुरक्षाबल के चार जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से 4 जवान घायल हो गए. इस घटना में सीआरपीएफ 153 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पलवान विश्वास, एएसआई सदाशिव यादव, हेड कांस्टेबल राजीव रंजन और कांस्टेबल ओमप्रकाश घायल हुए हैं.

error: Content is protected !!