प्रथम बेसबॉल एशियन चैम्पियनशिप में राजनांदगांव के चार खिलाडिय़ों को गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ

राजनांदगांव। विगत दिनों २२-२६ नवम्बर को पोखरा नेपाल में आयोजित प्रथम सॉफ्ट बेसबॉल एशियन चैम्पियनशिप में भारत को सिनियर बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान वहीं जुनियर बालक व बालिका वर्ग में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के लिये छ.ग. से राजनांदगांव के चार खिलाडिय़ों का चयन हुआ था महिला सिनियर वर्ग में एकता जंघेल, लोकेश्वरी देशमुख को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालक सिनियर वर्ग में प्रेमचंद साहू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ साथ ही जुनियर वर्ग बालक में विकास वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विकास वर्मा जुनियर भारतीय टीम के कप्तान रहे वहीं एकता जंघेल सिनियर बालिका वर्ग की उपकप्तान रही। छ.ग. सॉफ्ट बेसबॉल के सचिव ओमान तम्बोली भारतीय टीम के प्रबंधक टीम में शामिल थे उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, भूटान श्रीलंका एवं बांग्लादेश शामिल हुए। यह प्रतियोगिता सुपरलीग विधि से आयोजित की गई। जिसमें भारत को सभी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलक्ष्य में सॉफ्ट बेसबॉल के प्रदेश अध्यक्ष भावेश बैद जी उपस्थित रहे उन्होंने खिलाडिय़ों की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया एवं पदक प्राप्त के लिये बधाई दी। छ.ग सॉफ्ट बेसबॉल के कोषाध्यक्ष कृष्णा तिवारी के साथ-साथ सभी सदस्यों ने भी खिलाडिय़ों को शुभकामनायें एवं बधाई दी।

error: Content is protected !!