भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्री के नाम सोशल मीडिया (social media) पर फर्जी आईडी (fake ID) बनाकर ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। ठग ने मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) की फर्जी आईडी बनाकर समर्थकों से पैसे मांगे। जानकारी के बाद मंत्री हरदीप सिंह डंग ने समर्थकों से सावधान रहने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मंत्री हरदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा- व्हाट्सएप (Whatsapp) पर मेरी तस्वीर (Photo) का इस्तेमाल कर किसी नंबर से रुपए मांगे जाने की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। यह हरकत किसी साइबर फ्रॉड द्वारा करने की कोशिश की गई है। मैने अधिकारियों को भी शिकायत भेज दी है। आप सभी से भी आग्रह है कि कृपया सचेत रहें और आज तथा भविष्य में भी इस तरह की किसी भ्रामक संदेश से बचें एवं सावधान रहें।
व्हाट्सएप पर मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर किसी नंबर से रुपए मांगे जाने की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है।
यह हरकत किसी साइबर फ्रॉड द्वारा करने की कोशिश की गई है।
मैने अधिकारियों को भी शिकायत भेज दी है।
आप सभी से भी आग्रह है कि आज तथा भविष्य में भी भ्रामक संदेश से बचें एवं सावधान रहें।— Hardeep Singh Dang (@HardeepDang226) May 6, 2023