नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर रूपये ऐंठकर धोखाधड़ी करने के आरोपी को बंदी बनाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण इस प्रकार है- अविनाश टेम्बुनेकर पिता जयहिंद टेम्बुनेकर निवासी शंकरपुर ओपी चिखली द्वारा उक्त आवेदन के अनावेदक के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि बेरोजगार होने से रोजगार की तलाश में मेरा परिचय 2020 में श्याम वर्मा निवासी शंकरपुर से हुआ जो पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज में मेरी अच्छी जान पहचान है, तुम्हे क्लर्क की नौकरी लगवा दूंगा कहकर मुझसे 2,10,000 रूपये लिया एवं उमेश कुमार पटेल निवासी शंकरपुर से 60,000 रूपये, टिकेश कुमार मुढेल निवसी ग्राम गिधवा से 1,10,000 रूपये व टिकेश कुमार पटेल निवासी घुमका से 1,10,000 कुल मिलाकर 4,90,000 रूपये लिया एवं दो-तीन में तुम्हारी नौकरी लग जायेगी नहीं लगेगी तो पैसा वापस हो जायेगा कहा लेकिन आज दिनांक तक नौकरी नहीं लगी और पैसा वापस मांगने पर आज तक पैसा वापस नहीं किया, उसके घर जाकर पता किये तो घर से फरार हो गया है कि प्रार्थी के आवेदन पर पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली में अपराध क्र. 590/2021 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
चौकी प्रभारी चिखली चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपीगण की तलाश की जा रही थी जो कि आरोपी श्याम कुमार वर्मा के बैंगलोर से दुर्ग जाने की सूचना पर तत्काल टीम आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया जो कि आरोपी को राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से पकड़कर लाया। बाद घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करते हुए धोखाधड़ी कर लिये गये पैसे से एक कार महिन्द्रा टीयूवी क्र. सीजी 08 एपी 0535 एवं एक-एक एक्टीवा क्र. सीजी 08 एएल 3648 को खरीदना बताया, जिसे आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी श्याम वर्मा को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!