नौकरी के लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, परियोजना अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज…

रायपुर. नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी (CDPO) रचिता नायडू के खिलाफ FIR दर्ज किया है. वर्तमान में रचिता नायडू अभनपुर में पदस्थ है. इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग में दुर्ग शहरी परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के पद पर पदस्थ रही है.

गया नगर न्यू कालोनी दुर्ग की रहने वाली पीड़िता अनुरागिनी तिवारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने CDPO रचिता नायडू पर नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख से ज्यादा रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा अन्य दो लोगों ज्योति ढीमर से 20,000 एवं राकेश साहू से भी 4,00,000 रुपए नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!