जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू ने की कार्यवाही की मांग
राजनांदगांव। जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सामाजिक सदस्य घनश्याम साहू आ. प्रभूराम साहू निवासी पटपर से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा कर 20 लाख हड़पने शिकायत किया गया। जिला साहू संघ राजनांदगांव अंर्तगत तहसील डोंगरगढ़ साहू समाज निवासी पटपर के सामाजिक सदस्यघनश्याम साहू आ. प्रभूराम से राजेश गलफर आ. उमराव गलफर उम्र 33 वर्ष निवासी इंदिरा नगर वार्ड नं.05, सिद्धि बाबा मजार के सामने डोंगरगढ़ द्वारा घनश्याम साहू की पत्नी भेनूलता को शिक्षाकर्मी की नौकरी लगाने के नाम पर 5-6 किश्तों में कुल 20 लाख रूपये हड़प चुका है और पैसा वापसी पर आना कानी कर रहा है यहा तक कि उक्त व्यक्ति द्वारा 1 लाख का चेक, चेक क्रमांक 0000077 HDFC बैंक का दिया जो संबंधित के खाते में राशि नहीं होने के कारण बाउण्स हो गया है।
इस हेतु चिचोला थाना एवं डोंगरगढ़ थाने में शिकायत किया गया है लेकिन उस पर को कार्यवाही नहीं हुआ है।, उन्होंने आगे बताया कि उनकी पत्नी नीलू गलफट, साली ज्योति घोघरे, बहन भारती बड़ोदे एवं पूजा गौर भी रकम लेने मेरे घर आया था। जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि समाज के लोगो को उचित न्याय मिले नहीं तो समाज द्वारा बड़ा कदम उठाया जाएगा।