राजनांदगांव। मामला लालबाग थाना का है। बीते 13 फरवरी को आरोपी के मोबाईल नंबर 7744080027 के द्वारा एक व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन व ग्रुप का नाम कुबेर माल/क्लब नाम दिया गया है जिससे प्रार्थी के मोबाईल नंबर को जोड़ा गया जिसमें कंपनी द्वारा आफर निकाला गया था कि आप जितना भी इनवेस्टमेंट करेगें उसका तीन गुना लाभ प्राप्त होगा जिसमें कोई भी एक आई डी पर एक बार लाभ मिलेगा।
बहुत दिनों तक उस विषय में प्रार्थी और आरोपी के बीच बात कर जानकारी दिया गया। उसके बाद प्रार्थी द्वारा 5 लाख की आईडी बुक की जो कि 10,000/- रूपये देकर बीते 6 अप्रैल को किया गया और एक महीने के दरमियान 5 लाख रााशि जमा किया। यूपीआई आईडी के माध्यम से जो बीते 20 मई को 15 लाख एकांउट में आ जाने की बात कही थी परन्तु 23 मई तक कोई जानकारी नहीं दे रहें थे फोन और वाट्सअप का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिसमें एजेंट मोबाईल नंबर से मैनेजर आॅनर के रूप में बात किया गया और अब ना फोन उठा रहें थे न कोई जवाब दिया जा रहा है। 5 लाख एक हजार रूपये जमा करवा कर वापस न देकर धोखाधड़ी कर ठगी करना प्रार्थी कृष्णकांत दुबे पिता नरेश दुबे उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 20 पेण्ड्री थाना लालबाग, राजनांदगांव की रिपोर्ट पर बीते 25 मई को थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 152/23 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया इस दौरान घटना कि जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन मे आरोपी के पतासाजी हेतु टीम गठित कर टीम को महाराष्ट्र रवाना किया गया। महाराष्ट्र मे मुखबीर की सूचना पर आरोपी अमित कुमार सेठ पिता अश्विन कुमार सेठ उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 31/2 मुक्ताई नगर जलगांव थाना जिल्हा पेठ जिला जलगांव (महाराष्ट्र) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिस पर दिनांक 03.06.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यू0 रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय के आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरी0 संजय नाग, उप निरी0 गीतांजलि सिन्हा, आर0 रवि वर्मा, सायबर सेल से सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, आर0 मनीष वर्मा, आर. हेमंत साहू, अमित सोनी की सराहनीय भूमिका रही।