शेयर मार्केट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, कई राज्यों के लोगों से ऐंठे पैसे, शिकायत दर्ज

 इंदौर। मध्य प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय स्तर पर ठगी करने वाले अज्ञात आराेपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज किया है. इस मामले में कई राज्यों के 114 फरियादियों के साथ 20 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी हुई है.

इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंद्र सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी विमलेश ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि Whatsapp में कंपनी डायरेक्टर नेवी रामावत डीपी लगाकर फर्जी लिंक के माध्यम से ऐप सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करवा कर ठगी की जा रही है.

बताया गया कि विभिन्न राज्यों के 114 लोगों से एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा और फर्जी बैंक अकाउंट से ट्रेडिंग इंवेस्टमेंट अमाउंट जमा करने के नाम पर 20 करोड़ से अधिक की राशि ठगी गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.

error: Content is protected !!