‘Free Fire’ बनी मौत की वजह : सड़क पर घूमते हुए गेम खेल रहा था किशोर, पैर फिसलने से गिरा, मौके पर हुई मौत

बिलासपुर. फ्री फायर गेम की वजह से एक किशोर की मौत हो गई. गेम में खोया किशोर फिसलकर सड़क पर गिर गया. इस हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना चकरभाठा की है.

जानकारी के मुुताबिक दोस्तों के साथ सड़क पर घूमते हुए चकरभाठा के वाले रहने वाले 14 वर्षीय आदित्य लखवानी फ्री फायर गेम खेल रहा था. इस दौरान वह सड़क पर फिसलकर गिर गया. सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दोस्तों और मृतक के भाई राहुल भयानी ने गेम की वजह से ध्यान बंटने की बात कही है.

मृतक के भाई राहुल भयानी ने बताया, हम लोग सड़क पर घूमते हुए फ्री फायर खेल रहे थे. इस दौरान आदित्य का पैर फिसलने से वह सिर के बल गिरा. उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास बिल्हा लेकर गए, वहां से सिम्स रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बचपन से ही आदित्म को फ्री फायर खेलने की लत लग गई थी.

error: Content is protected !!