बढ़ते कदम द्वारा निशुल्क मैमोग्राफी ब्रेस्ट कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर 14 मार्च को

बालको के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच

राजनंदगांव। शहर की सेवाभावी संस्था बढ़ते कदम द्वारा 14 मार्च गुरुवार को बढ़ते कदम, त्रिवेणी परिसर के पास में आयोजित किया गया है।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर के एस कांजवानी ने बताया कि आज के इस आपाधापी युग में खान-पान एवं आहार विहार में आपाधापी होने के कारण कैंसर के रोगी दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी जांच काफी महंगी होने के कारण शुरुआत में लोग नहीं करवाते , जब बीमारी बढ़ जाती है जब पता चलता है तब तक देर हो जाती है, अतः संस्कारधानी नगर की सेवाभावी संस्था बढ़ते कदम द्वारा 14 मार्च को निशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन स्वर्गीय बिंदी बाई वाधवानी की स्मृति में किया जा रहा है।
शिविर में रायपुर के जाने-माने कैंसर सेंटर बालकों के विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर आवश्यक होने पर निशुल्क मैमोग्राफी पेप स्पिनर की जांच की जाएगी। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर कांजवानी एवं राजा मखीजा ने बताया कि उक्त शिविर जिला स्तर पर आयोजित किया गया है जो की पूर्णता निशुल्क है, इस हेतु पंजीयन आवश्यक है जिसकी अंतिम तिथि 13 मार्च बुधवार है।

इस हेतु पूर्व पंजीयन हेतु कमल ऑप्टिकल7000686500, दूधसागर 07744409791एवं डॉक्टर के एस कांजवानी 9827155774 से संपर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी शिविर के प्रभारी पवन गणसानी द्वारा दी गई।

error: Content is protected !!