प्रशिक्षण के लिए 50 से अधिक महिलाओं ने कराया पंजीयन
राजनांदगांव। जिला प्रशासन द्वारा हरेली तिहार के अवसर पर 17 जुलाई को महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जाएगा। कलेक्टर डोमन सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित कुमार के मार्गदर्शन में नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण दिग्विजय स्टेडियम कक्ष भदौरिया चौक राजनांदगांव में संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि 1 माह होगी। प्रशिक्षण दो पालियों में दोपहर 1 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एवं अपरान्ह 3 बजे से संध्या 4.30 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण में काज करना, बटन लगाना, हुक लगाना, हेण्ड एम्ब्राईडरी, ड्रेस डिजाईन, सिलाई बुनाई, मशीन का रख-रखाव सिखाया जाएगा। गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए अब तक 50 से अधिक महिलाओं का पंजीयन किया जा चुका है। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक महिलाएं जिला कौशल विकास प्राधिकरण संयुक्त जिला कार्यालय के सामने कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव में अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी मोबाईल नंबर 9691311633, 7898147697, 9407735479 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकती हैं।