भारत-अमेरिका के बीच भरोसे की दोस्ती, बाइडेन से मुलाकात में बोले PM मोदी

PM Modi and Joe Biden bilateral meet in Tokya: क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेने टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच भरोसे की दोस्ती है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन की पीएम मोदी से यह दूसरी मुलाकात है.

जो बाइडेन ने भारत-अमेरिका रिश्ते पर जताई खुशी

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (PM Modi and Joe Biden Meeting) ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हम यूएस डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के लिए भारत में इस छोटे से काम को जारी रखने, वैक्सीन उत्पादन, स्वच्छ ऊर्जा पहल का समर्थन करने के लिए समझौता कर चुके हैं. मुझे खुशी है कि हम इंडो-यूएस वैक्सीन एक्शन प्रोग्राम का नवीनीकरण कर रहे हैं.’

भारत-अमेरिका की साझेदारी विश्वास की है: पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘हमने आज एक सकारात्मक और उपयोगी क्वाड समिट में एक साथ भाग लिया. भारत और अमेरिका की साझेदारी सही मायने में विश्वास की साझेदारी है. हमारे साझा हितों और मूल्यों ने हमारे दोनों देशों के बीच विश्वास के इस बंधन को मजबूत किया है.’

पीएम मोदी-बाइडेन के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हुई बात

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (PM Modi-Joe Biden Meeting) ने कहा, ‘हमने यूक्रेन पर रूस के क्रूर और गैर-न्यायसंगत आक्रमण के चल रहे प्रभावों और पूरे वैश्विक व्यवस्था पर इसके प्रभाव पर भी चर्चा की. इन नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए यूएस-इंडिया बारीकी से चर्चा जारी रखेंगे.’

रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत-अमेरिका के कदम हैं अलग-अलग

बता दें यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को लेकर भारत और अमेरिका के कदम अलग-अलग रहे हैं. भारत ने अब तक आक्रमण की निंदा नहीं की है और अमेरिका व ब्रिटेन जैसे अन्य देशों के दबाव के बावजूद अपना फैसला नहीं बदला है. अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना को यूक्रेन से वापस खदेड़ने के घोषित इरादे से धन और सामग्री के साथ यूक्रेन की सहायता की है.

भारत-अमेरिका मिलकर बहुत कुछ करेंगे: बाइडेन

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम हिंद-प्रशांत पर द्विपक्षीय स्तर पर और समान विचारधारा वाले देशों के साथ समान विचार साझा करते हैं, ताकि हमारी साझा चिंताओं की रक्षा के लिए काम किया जा सके. आज की हमारी चर्चा इस सकारात्मक गति को और गति देगी.’ बैठक में जो बाइडेन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, हम मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी. मैं अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी को सबसे करीबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’

अभी हमारे व्यापार और निवेश क्षमता के कम हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे पीपल-टू-पीपल टाई और मजबूत आर्थिक सहयोग भारत और अमेरिका की साझेदारी को अद्वितीय बनाते हैं. हमारे व्यापार और निवेश संबंध भी लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन वे हमारी क्षमता से कम हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे विश्वास है कि अमेरिकी निवेश प्रोत्साहन समझौते के समापन के साथ हम अपने दोनों देशों के बीच निवेश में ठोस प्रगति देखेंगे.’

error: Content is protected !!