बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक 86 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित हेड कांस्टेबल शामिल है। तबादले के संबंध में बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक 86 पुलिसकर्मियों में 4 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक (ASI), 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को अब भाटापारा भेजा गया है। वहीं गोपाल सिंह धुर्वें को यातायात से गिधपुरी ट्रांफसर किया गया है। इसके अलावा प्रवीण मिंज को यातायात सिमगा और उनेश देशमुख को राजदेवरी से यातायात थाना बलौदाबाजार का प्रभारी बनाया गया है।