पांच दिवसीय दौरे पर इटली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रोम स्थित रोमा कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यह वही जगह है जहां पर दुनिया के तमाम देश जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान रोमा कन्वेंशन सेंटर में ‘पारिवारिक फोटो’ के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया। नरेंद्र मोदी ने जी 20 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रों से मुलाकात की। हालांकि ये मुलाकात अनौपचारिक ही थी और इस दौरान ये नेता बेहद दोस्ताना अंदाज में नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम से इतर भी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरान एनएसए अजित डोवाल भी मौजूद रहे।
इटली के पीएम पहुंचे थे आगवानी करने
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी खुद पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे थे। इससे पहले पीएम मोदी ने यूरोपियन परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल व यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री मोदी और अन्य देशों के नेता ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य सत्र में शामिल हुए।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पोप ने महामारी के दौरान जरूरतमंद देशों को भारत की सहायता की सराहना की। इसके अलावा अन्य देशों के नेताओं ने कोविड-19 महामारी और दुनिया भर के लोगों के लिए इसके परिणामों पर बात की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौती पर भी गहराई से चर्चा की। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय आयोग व परिषद के अध्यक्षों व इटली के पीएम के साथ बैठक की थी। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, अफगानिस्तान व अन्य क्षेत्रीय व वैश्विक हितों पर चर्चा हुई थी।
बैठक की थीम ‘जनता, पृथ्वी और समृद्धि’
यह आठवां जी20 शिखर सम्मेलन है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। इस बार होने वाली बैठक की थीम जनता, पृथ्वी व समृद्धि है। यह विषय संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के एजेंडा 2030 पर आधारित है। पिछले साल जी20 शिखर बैठक कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल हुई थी। उसकी मेजबानी सऊदी अरब ने की थी। इससे पहले जून 2019 में जापान के ओसाका में हुई जी-20 बैठक में पीएम मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर भाग लिया था।