राजनांदगांव। जिले की डोंगरगढ़ थाना पुलिस को साढ़े तिहत्तर हजार का जुआ पकड़ने में सफलता मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक डीके श्रवण के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटले के दिशा-निर्देश पर जिले में अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध चलायी जा रही मुहिम के तहत थाना प्रभारीनिरीक्षक शिव चंद्रा के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा बीती रात बछेराभाठा के घने जंगल में 12 हुआरियें को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। रेड कार्यवाही कर जुआरियों के विरूद्ध अपराध क्र. 606/2021 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया।
जंगल में आयेदिन स्थान बदल बदलकर जुआ खेलने की शिकायत पर पुलिस ने गुलामे मुस्तफा (शेखू) पिता इस्फाक अंसारी उम्र 40 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड, असलम खान पिता इरफान खान उम्र 24 साल निवासी खंडूपारा, अंगज पांडे पिता राम शिरोमणी उम्र 31 साल निवासी करवारी, अजय मंडावी पितासुखचरण मंडावी उम्र 22 साल निवासी बुधवारीपारा, अकरम खान पिता रूस्तम खान उम्र 27 साल निवासी बुधवारीपारा, बिरेन्द्र निषाद पिता पल्टन निषाद उम्र 23 साल निवासी दंतेश्वरीपारा, शेख शोहेल पिता शेख रफीक उम्र 20 साल निवासी पुराना बस स्टैंड, जागेश्वर सेन पिता शंकर सेन उम्र 42 ंसाल निवासी महावीरपारा, तालीब खान पिता अय्युब खान उम्र 26 साल निवासी पुराना बस स्टैंड, शैलेन्द्र कुमार पटेल पिता नोहर दास पटेल उम्र 22 साल निवासी करवारी, मो. हमीर पिता मो. रफीक उम्र 31 साल निवासी राधिकानगर सभी निवासी डोंगरगढ़ तथा धर्मेंद्र यादव पिता डोमारसिग यादव मोतीपुर राजनांदगांव को जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके कब्जे से 73500 रूपये 52 पत्ती ताश तिरपाल, बैटरी, टार्च, बल्ब आदि जब्त किये गये हैं।