राजनांदगांव। नगर निगम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर आज आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजली अर्पित की गयी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया,तत्पश्चात महापौर श्रीमती देशमुख सहित पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में संकल्प पत्र भरकर शपथ लिया गया। इसके अलावा निगम पदाधिकारियों ने पुराना बस स्टैण्ड स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने नशामुक्ति के संबंध में संकल्प पत्र भराकर अपने छत्तीसगढ़ को विकासीत राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामां को प्राचारित कर यथा संभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिये प्रेरित करने उपस्थितजनों कां संकल्प दिलायी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी के योगदानों को याद कर उनकी जयंती पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि गांधी जी ने ब्रिटिश सरकार से देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने अहिंसा के साथ सत्याग्रह आंदोलन कर अंग्रेजों से हमे आजादी दिलायी। आजादी के बाद सादगी के रूप में पहचान बनाने वाले श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली और जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों,जवानों एवं देश के हित में कार्य कर देश को उन्नति दिलायी। ऐसे महापुरूषो को आज के इस पावन अवसर पर मैं श्रद्धा सुमन अर्पीत करती हूॅ।