आज से गणेशोत्सव, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने में जुटी

कोरोना को लेकर भी सचेत रहने की जरूरत
दैनिक पहुना राजनांदगांव। शहर सहित जिले की विशिष्ट गणेशोत्सव परंपरा की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है। आज 10 सितंबर से 11 दिवसीय गणेशोत्सव का श्री गणेश हो भी गया है। ऐसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाले त्यौहार में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते रहकर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के प्रति सचेत रहना सभी के लिये आवश्यक हो गया है। देखा जा रहा है कि इस गाइड लाइन के पालन को लेकर बहुतों की लापरवाही बढ़ गई है। दो-तीन दिन से मूर्तिकारों के डेरों से मिट्टी की विभिन्न आकारों-प्रकारों की गणपति प्रतिमायें लाने-ले जाने का सिलसिला जारी ही है। जगह-जगह गणेशोत्सव समितियों व मंडलों ने पंडाल सजाने का काम कुछ दिनों पूर्व शुरू किये थे जो अब अंतिम चरण में है। पुलिस भी असामाजिक तत्वों की धरपकड़ तेज करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है। नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन ने बताया कि कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक के अनुसार निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया है। बताया गया कि शहर में असामाजिक तत्वों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। पेट्रोलिंग गणेशोत्सव के आज पहले ही रोज से बढ़ाई जा रही है। फिक्स प्वाईंट में भी बल बढ़ाये जायेंगे।

 

error: Content is protected !!