गणेशोत्सव का हुआ श्रीगणेश;जगह-जगह बिराजे प्रथम पूज्य

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। संस्कारधानी में आज से दस दिवसीय गणेश उत्सव का आगाज हो गया है। इस महा उत्सव के पहले दिन जहां विभिन्न चौक – चौराहों पर स्थल सज्जा करके तथा घरांे – प्रतिष्ठानों में विभिन्न आकारों, प्रकारों की गणपति प्रतिमायें विधिविधान से स्थापित कराई जा रही है। वहीं बहुत लोग आज बप्पा मोरया की जयकारे,मूर्तिकारों के डेरों से ये गजानन स्वामी की प्रतिमायें विभिन्न प्रकार के वाहनों से ले जा भी रहे हैं। गणेशोत्सव को लेकर बच्चों में विशेष उत्सव देखा जा रहा है। बच्चें भी आपस में समितियों गठित कर गणेश प्रतिमायें स्थापित करा रहे हैं। उनका यह रचनाात्मक कार्य प्रशंसनीय है। वहीं कई बच्चे गणेशजी का व्रत-उपवास भी रखे है। आज गणेशजी का स्थापित हो जाने के बाद स्थल झांकियों को और जीवंत रूप देने की कोशिशें हो रही है।

error: Content is protected !!