धूमधाम से निकलेगी गणगौर शोभायात्रा….

राजनांदगांव। संस्कारधानी  में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिव्य भव्य विशाल गणगौर शोभायात्रा खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित की जा रही है। दिव्य भव्य गणगौर शोभायात्रा आगामी 31 मार्च सोमवार, महेश्वरी भवन रामाधीन मार्ग  से  दोपहर 3:30 से  निकली जाएगी। आकर्षक रथ में ईशर गौरा विराजमान होंगे  ढोल नगाड़े ,बैंड बाजा , धार्मिक भजनो के साथ  विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए शीतला माता मंदिर में संपन्न होगी। खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष सरला  खंडेलवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति में विभिन्न तीज त्योहारों का एक विशेष महत्व  है जो विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि 31 मार्च को  गणगौर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें  भगवान शिव पार्वती के रूप में ईशर गौरा की दिव्य भव्य नैनाभीराम झांकी  होगी इस वर्ष की थीम रजवाड़ी वेशभूषा रखी गई है। गणगौर शोभा यात्रा की तैयारी  प्रारंभ कर दी गई है। खंडेलवाल महिला मंडल उपाध्यक्ष अंजू खंडेलवाल एवं सचिव भगवती खंडेलवाल ने समाज की समस्त महिलाओं एवं बेटियों से गणगौर शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित होने का आवाहन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!