गैंगस्टर मयंक सिंह को रायपुर लाने की तैयारी, 24 को कोर्ट में पेश किया जाएगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मीडियेटर और कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। गैंगस्टर मयंक सिंह को 24 दिसंबर को रायपुर की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रायपुर कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जुलाई 2024 में तेलीबांधा स्थित कोल कंपनी के दफ्तर पर गोलीबारी हुई थी। गैंगस्टर मयंक सिंह इस वारदात का मुख्य आरोपी है। इस मामले में तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज है। मयंक सिंह को कुख्यात गैंगस्टर अमन सव का सबसे करीबी माना जाता है। मयंक सिंह को इंटरपोल की मदद से अजरबैजान में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!