गांजा तस्कर मां-बेटा समेत 4 गिरफ्तार, ओडिशा से माल मंगाकर खपाने की थी तैयारी…

बिलासपुर। सकरी पुलिस और एसीसीयू की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने 30 किलो गांजा, दो कार, ढाई लाख नकदी और मोबाइल समेत करीब 20 लाख 34 हजार रुपये का अवैध सामान जब्त करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में मां बेटा समेत चार लोग शामिल हैं। इनमें से दो आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं।

बुधवार को सूचना मिली थी कि चोरभट्ठी खुर्द, मुसलमान मोहल्ला निवासी कांति पांडेय और उसका बेटा गिरीश चंद पांडेय अपने घर के सामने ओडिशा से मंगवाए गए गांजे की बोरियां कार में भर रहे हैं। इस पर सकरी पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो मां-बेटा कार का दरवाजा बंद कर घर में चले गए। पुलिस ने उन्हें बाहर बुलाकर
पूछताछ की। पुलिस ने तलाशी लेकर बलेनो कार से 30 किलो गांजा जब्त किया।

पूछताछ में मां बेटा ने बताया कि ओडिशा से दीपक गंडा और दिलेश्वर नायक नामक युवक गांजा लेकर आए थे। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर सकरी थाने के समाने दूसरी कार से दोनों ओडिशा निवासी आरोपियो को भी पकड़ लिया। पुलिस ने कांति पांडेय (46) और गिरीश चंद पांडेय (30) निवासी चोरभट्ठी खुर्द, दिलेश्वर नायक (35) निवासी भठली, जिला बरगढ़ ओडिशा और दीपक गंडा (28) निवासी अंबाभना, जिला बरगढ़ ओडिशा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को लालच, बेटा को आरोपी बना रही थी मां

आरोपी महिला कुछ दिन पहले ही कवर्धा जिले के एक व्यक्ति के साथ गांजा के साथ पकड़ी गई थी। इस मामले में वह अभी जमानत पर है। इससे पहले भी पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इस बार भारी मात्रा में गांजा के साथ वह पकड़ी गई थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!