कार समेत 21 लाख के गांजा जब्त,तीन तस्कर गिरफ्तार

कोरबा। कोरबा जिले में अंतर्राज्यीय गांजा की तस्करी करने वाले तीन युवक घेराबंदी में पकड़े गए। यह कार्रवाई मुखबीर की सूचना पर की गई। पकड़े गए दो अंतर्राज्यीय गिरोह पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिले की उरगा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के रहने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा। उनके कब्जे से 21 किलो गांजा जब्त कर तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। विदित हो कि इसके पहले आरोपी पतित महतो और उनके दो साथी इस मामले में पकड़े गए है।

तीनों युवक झारखंड पासिंग इंडिगो कार के जरिए गांजा की तस्करी कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने एक ही स्थान पर जांच पड़ताल की और इस वाहन से 30 पैकेट गांजा मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए गांजा की कीमत लगभग 21 लाख की बताई जा रही है।

error: Content is protected !!