“शिवनाथ वाटिका में मचेगी गरबा की धूम” होगा भव्य आयोजन

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। नवरात्रि में 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक शिवनाथ वाटिका में प्रतिदिन गरबा उत्सव का आयोजन रखा जाएगा, कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर रचित शशांक अग्रवाल और आयोजक संस्कारधानी गरबा ग्रुप का ये आयोजन विगत दो वर्षों से कोविड के चलते आयोजित नही किया गया। हमेशा ही शहर के युवाओं और गरबा प्रेमियों में गरबा का एक अलग उत्साह देखने को मिलता है,इस वर्ष ये उत्साह और ज्यादा देखने को मिल रहा है क्योंकि विगत दो वर्षों से इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां देखने को नहीं मिली है।

संस्कारधानी गरबा ग्रुप के सदस्य कांत अग्रवाल,दिव्यांश अग्रवाल,अवंत अग्रवाल और प्रियेश जैन ने बात चीत में बताया की तैयारियां बहुत जोर शोर से चल रही हैं और प्रतिभागियों के लिए बहुत कुछ नया करने का सोचा गया है, जो भी इस गरबा उत्सव का आनंद लेना चाहते हैं वो भारती प्रेस भारत माता चौक, सिल्वर स्क्रीन मल्टीप्लेक्स गंज मंडी में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ११ सितंबर से प्रारंभ की जाएगी , महिलाओं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान देते हुए सारी रूप रेखा तैयार की जा रही है।

प्रतिदिन अलग अलग थीम में कार्यक्रम होगा, और केवल पारंपरिक वेशभूषा में ही गरबा करने की अनुमति दी जाएगी , साथ ही साथ ऐसे सभी प्रबंध किए जायेंगे जिससे किसी की भी धार्मिक आस्था को ठेस ना पहुंचे ऐसा आश्वाशन आयोजन समिति ने दिया है

error: Content is protected !!