राजनांदगांव। वार्ड विकास की कडी में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज वार्ड नं. 30 स्थित शिवनाथ कालोनी फेस 2-3 के पास राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत लगभग 7.70 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह,संतोष पिल्ले,विनय झा, श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, वार्ड पार्षद एवं जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शिवनाथ कालोनी श्रीमती अंजू चौबे, आकांक्षा दुबे, शिवानी साहू, प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. गोविंद नामदेव, रोहित साहू, शेष नारायण वर्मा, योगेश दुबे, नीलू श्रीवास्तव, गोपाल बजाज, गोलू साहू, नीतेश महोबिया, गीता रामदेव, यामिनी शर्मा, विष्णु शर्मा, धीरेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र साहू द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उद्यान निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यो के लिये शासन द्वारा स्वीकृत राशि से सभी वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज शिवनाथ कालोनी में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान का निर्माण किया जायेगा जिसमें बाउण्ड्रीवाल, पाथवे, वृक्षारोपण, ओपन जीम का निर्माण किया जायेगा। जहॉ वार्डवासी मनोरंजन करने के साथ साथ प्रातःकालीन भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराये जोयेगें। इस अवसर पर उप अभियंता अनुप पाण्डे, महापौर परिषद के सचिव संजीव कुमार मिश्रा,प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।