बिहार के औरंगाबाद ज़िले से छठ पूजा का प्रसाद बनाते वक़्त गैस सिलिंडर फटने की ख़बर आ रही है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात सिलिंडर में फटने की वजह से एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई.
इस आग में अब तक 30 से अधिक लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर है. इस आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे 7 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि औरंगाबाद शहर के शाहगंज मोहल्ले के वॉर्ड नंबर 24 में यह घटना हुई.
नगर थाना के थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया, “शाहगंज मोहल्ले के उस घर में छठ पूजा का प्रसाद बन रहा था. गैस का रिसाव होने लगा और आग लग गई.”
”हमने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड भी बुलवाया. पुलिसकर्मी भी आग बुझाने में जुटे थे कि तभी सिलिंडर फट गया. पांच पुलिसकर्मी भी घायल हैं. तीन लोगों को पटना के लिए रेफर किया गया है. बाक़ी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.”
“इस सिलिंडर ब्लास्ट में लगभग 30 लोग घायल हुए हैं. जो गंभीर रूप से ज़ख़्मी हैं, उन्हें पटना या गया के लिए रेफर कर दिया गया है. तीन लोगों को पीएमसीएच के लिए रेफर किया है. कुछ लोग ख़ुद से ही कहीं-कहीं चले गए हैं. कुछ लोगों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है.”
उनसे जब हमने पूछा कि क्या इस ब्लास्ट में किसी की मौत भी हुई है, तो उन्होंने इससे इनकार किया.
इन दिनों बिहार सहित अन्य जगहों पर छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. नहाय-खाय के साथ शुक्रवार से शुरू हुआ यह पर्व 4 दिन तक चलने वाला है.
इस दौरान पूरे बिहार में घर-घर उत्सव का माहौल है. लेकिन औरंगाबाद की इस घटना ने लोगों को दहला दिया है.