गायत्री विद्यापीठ आरकेसी फूटबॉल कप का विजेता

 

 

बालक-बालिका दोनों वर्ग में गायत्री को मिला दो-दो खिताब

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। आरकेसी फूटबॉल कप प्रतियोगिता में गायत्री विद्यापीठ ने अपने शानदार प्रदर्शन से कप पर कब्जा किया। इस खिताबी भिड़ंत में रॉयल किड्स कान्वेंट के साथ गायत्री विद्यापीठ के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें गायत्री विद्यापीठ ने 2-0 से कब्जा जमाया। प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट युग यादव रहे। इसी प्रकार छात्राओं की टीम में रॉयल किड्स कान्वेंट और गायत्री विद्यापीठ के साथ मुकाबला हुआ जिसमें गायत्री विद्यापीठ की छात्राओं की टीम ने बाजी मारी। छात्रों की टीम में युग यादव (कप्तान), अंश यादव, अमन कर्ष, तुषार सिन्हा, रेयान खान, अयुष सिन्हा, पृथ्वी महिलांगे, विकास तिवारी, देवांशु गुरूपंच, कृष गेण्ड्रे, प्रवेश वर्मा, हार्दिक सिन्हा, आयुष मुल्लेवार, प्रणय मुदिराज, रितेश साहू। इसी प्रकार छात्राओं की टीम में पूर्वी ठाकुर (कप्तान), मुक्ति जंघेल (उप कप्तान), महक हिन्दुजा, खुशी शांडिल्य, खुशी रंगारी, अनुरक्ति कुठारे, समृद्धि शर्मा, हिमानी पटेल, विद्या पटेल, मुस्कान गण्डरे, तनिष्का वाधवानी, महक सोलंकी, कोमल चंद्राकर, भूमि राठौर, मानसी महेश्वरी, अनुष्का सोनी शामिल थे।इस शानदार जीत के पीछे क्रीडा अधिकारी अखिलेश मिश्रा का मार्गदर्शन रहा। साथ ही खेल शिक्षक अंकुर सिंह,  जयेश मुदलियार,  आदर्श गुप्ता, का विशेष योगदान रहा। इस उपलब्धि पर शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलकर आप यूं ही आगे बढ़ते रहे।छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष  नंदकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, सचिव श्री हरीश गांधी, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सूर्यकांत चितलांग्या, प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, उपप्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के उ’जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी शाला की व्याख्याता श्रीमती उषा झा ने दी।

error: Content is protected !!