राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर मीडिया प्रभारी अशोक लोहिया ने आम बजट पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि यह बजट GYAN पर केन्द्रित कर सभी वर्ग के लिये सर्व-सुलभ बनाया गया है, बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि G से तात्पर्य गरीब, Y से तात्पर्य युवा, A से तात्पर्य अन्नदाता एवं N से तात्पर्य नारी के लिये समर्पित है।
श्री लोहिया ने कहा कि बजट में एलईडी एवं एलसीडी टीवी सस्ती होंगी, शहरी क्षेत्रों के गरीबों के आय बढ़ाने के लिये कारगार कदम उठाये जायेंगे, एक लाख अधूरे घर पूरे किये जायेंगे, 2025 में चालीस हजार नये मकानों को हैंडओवर किया जायेगा। हर घर नल-जल योजना, जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं के लिये विशेष लोन योजना लायी जायेगी। पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को 2 करोड़ तक टर्म लोन मिलेगा। 36 जीवन रक्षक दवायें पूरी तरह टैक्स फ्री होगी, देश में 200 डे केयर कैंसर सेंटर बनेंगे, मेडिकल उपकरण एवं कैंसर की दवायें सस्ती होगी, पीएम धन-धान्य कृषि योजना से 100 जिलों को फायदा मिलेगा, डेयरी एवं मछली पालन के लिये 5 लाख तक लोन की सुविधा होगी। स्टार्टअप के लिये 10 हजार करोड़ रूपये का फंड बनेगा, मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटें बढ़ाई जायेगी। सभी सरकारी, माध्यमिक विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्राडबैण्ड की कनेक्विटी दी जायेगी। शहरी स्ट्रीट वेण्डर्स के लिये पीएम स्व-निधि स्कीम की लोन सीमा बढ़ाकर 30 हजार की जायेगी। इस प्रकार आम बजट सभी नागरिकों के जीवन को ऊँचा उठाने में कारगार साबित होगा।