अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में लिया गया जनरल परेड…

राजनांदगांव। रक्षित केन्द्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में जनरल परेड लिया गया। इस अवसर पर बीडीएस टीम के प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र भारद्वाज, राजेन्द्र मीणा, आरक्षक रूपेश पटेल के द्वारा जनरल परेड़ में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थित में वीवीआईपी/वीआईपी ड्युटी के दौरान डीएफएमडी और एचएचएमडी दोनों मेटल डिटेक्टर है जिसका उपयोग सुरक्षा उद्देयों के लिए किया जाता है। बीडीएस टीम के द्वारा इन उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया एवं इसके उपयोग करने के तरीके के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि डीएफएमडी एक वॉक थू्र मेटल डिटेक्टर है जो दरवाजे में स्थापित किया जाता है जबकि एचएचएमडी एक हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर है जिसका उपयोग व्यक्तियों या वस्तुओं को हाथ से जांचने के लिए किया जाता है। जब भी वीवीआईपी/वीआईपी विजिट होता है उस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के उद्देश्य से इन उपकरणों के माध्यम से सघन चेकिंग किया जाता है। जिसके बारे में बीडीएस टीम के द्वारा इसके उपयोग करने के तरीके को डेमो के माध्यम से दिखाकर बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!