कवर्धा (दैनिक पहुना)। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत जिला कबीरधाम निवासियों को चिकित्सा सुविधा का बेहतर लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत कुल 60 हाट बाजारों को चिन्हांकित किया गया है। इन 60 हाट बाजारों में प्रत्येक हाट बाजार में माह में औसतन दो-तीन बार हाट बाजार भरता है। इस तरह 60 हाट बाजार में माह में कुल 267 बार हाट बाजार भरता है। 31 अगस्त 2022 की स्थिति में कुल 136013 मरीजों का उपचार किया गया। यहां 130732 मरीजों को दवा प्रदाय किया गया तथा विभिन्न टेस्ट कराए गए हैं। जिला कबीरधाम में प्रति हाट बाजार मंे उपचारित मरीजों की औसत संख्या 115 थी। मरीजोें को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का परिणाम यह रहा कि मात्र 481 मरीजों को ही जिला अस्पताल कबीरधाम में रिफर करने की आवश्यकता पड़ी।