दिवाली से पहले किसानों को सौगात; इतने रुपए में होगी धान खरीदी,राहुल गांधी ने किया ऐलान

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में चुनावी आगाज हो चुका है, जिसके बाद से सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। अपनी जीत तय करने के लिए जहां एक ओर उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं तो दूसरी ओर केंद्रीय नेता भी लगातार सभाओं के माध्यम से जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए। यहां उन्होंने भानुप्रतापपुर और फरसगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही साथ प्रदेश के किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए।

राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं झूठे वादे नहीं करना चाहता हूं, जो कहते हैं वो करते हैं। पिछले चुनाव में हमने कहा था कि किसानों को धान का प्रति क्विंटल 2500 रुपए देंगे, तो हमने किया। हमारी नीयत साफ है। आज 2650 रुपए में धान खरीदी की जा रही है, लेकिल अगले सीजन से 3000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी होगी। उन्होंने आगे कहा कि हम किसानों के दर्द को समझने वाले हैं। बीजेपी अडानी का कर्जा माफ कर सकती है, लेकिन हम किसानों का कर्ज माफ करते हैं। हम गरीब मजदूरों को मदद पहुचाने में सरकार काम करते हैं।

error: Content is protected !!