पर्ची दो, ले जाओ कूकर !

भाजपा ने कूपन के साथ पकड़ा निगम की अनाबंटित दुकानों में कूकर और शराब का जख़ीरा

राजनांदगांव (पहुना)। नगर निगम में सत्तासीन कांग्रेस के लिये आज ऐन तुलसीपुर वार्ड चुनाव के दिन ही नई परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज नगर निगम के नया बस स्टैण्ड में अनाबंटित व्यावसायिक परिसर की एक दुकान में कूकर और दूसरी में शराब का जखीरा पकड़ा है। मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने कूकर रखी दुकान में सील लगा दिया है, लेकिन जिसमें शराब मिली है उसमें सील नहीं लगाई गई है सिर्फ ताला ही जड़ा है। दोपहर समाचार लिखे जाने तक भाजपा के नेता व कार्यकर्तागण वहां पर डटे थे और अपने विपक्ष कांग्रेस पर न सिर्फ उंगली उठा रहे थे, अपितु आरोप भी मढ़ रहे थे। जिस व्यक्ति को दुकान के अंदर पर्ची या कूपन के साथ देखा गया उसने स्वयं को शहर कांग्रेस, महामंत्री हनी ग्रेवाल का कर्मचारी बताया।

इनकी तो हिम्मत ही नहीं है चुनाव लड़ने की। दुकानों का आबंटन हुआ नहीं है। यहॉं कूकर रखा है और वहॉं शराब रखी है।
मधुसूदन यादव
जिला भाजपा अध्यक्ष

हमारी जानकारी में नहीं है। जिसकी भी चीज मिली है तो कार्यवाही करेंगे। हमने भी देखा है 15 साल में किसमें कितनी हिम्मत थी।
श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख
महापौर, नगर पालिक निगम

नगर निगम का कॉम्प्लेक्स है जो वार्ड क्रमांक 15 में है। चुनाव वार्ड क्रमांक 17 में हो रहा है, आचार संहिता वहा लगी है। जिस दुकान में कूकर था उसको सील कर दिये हैं। दूसरी दुकान को लेकर किसी ने शिकायत नहीं की है। अब सच्चाई तो जांच में ही पता चलेगी।
प्रफुल्ल गुप्ता, तहसीलदार

error: Content is protected !!