नई दिल्ली . मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप पार्षदों के साथ बैठक की और उनसे चुनाव में पूरी मेहनत से काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेरे जेल जाने से पहले गठबंधन की जीत के लिए जान लगा दो. अगर आपने मेहनत की और गठबंधन जीत गया तो मैं 5 जून को जेल से बाहर आ जाऊंगा.
अंतरिम जमानत के बाद जेल से रिहा किए गए सीएम केजरीवाल लगातार चुनाव से संबंधित कार्यक्रम कर रहे हैं. रविवार को विधायकों और सोमवार को पार्षदों के साथ बैठक की. पार्टी कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मुझे 21 दिन का समय मिला है. इस दौरान खूब प्रचार और पूरी मेहनत करूंगा. आपको भी मेहनत करनी है. 2 जून को मुझे वापस जेल जाना है. 4 जून के नतीजे मैं जेल से देख रहा होउंगा. आपकी मेहनत से मैं 5 जून को जेल से बाहर हो सकता हूं. यदि मेहनत में कमी रह गई तो फिर देखो कब मिलेंगे. ये हमारा काम व मेहनत ही है, जिससे भाजपा के लोग डरते हैं.
केजरीवाल ने कहा, आप सभी का शुक्रिया, जो आप लोग मेरी अनुपस्थिति में पार्टी के साथ खड़े रहे. उन्होंने मुझे यह सोचकर जेल भेजा था कि पार्टी बिखर जाएगी. ये हमारे विधायकों व पार्षदों को तोड़कर हमारी सरकार गिरा देंगे, लेकिन नतीजा उलटा हुआ और हमारे एक-एक सिपाही डटे रहे. आप केवल एक पार्टी नहीं, हम सब एक परिवार हैं. इस मुश्किल घड़ी में भी हम टूटने व बिखरने के बजाय एकजुट हुए हैं.
तमाम कोशिश के बाद भी कोई नहीं टूटा केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने हमारे कई पार्षदों और विधायकों को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं टूटा. आप लोगों ने पूरे देश में मिसाल खड़ी कर दी. लोग कह रहे हैं कि दूसरी पार्टी वाले तो बड़ी आसानी से टूट जाते हैं, लेकिन हमारे लोग पूरी कोशिश के बावजूद न पैसे से बिकते हैं और न ही ईडी के डर से टूटते हैं. इसके लिए मैं आप सबको बधाई देता हूं. उन्होंने गीता में लिखे श्लोक ‘यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत’ का जिक्र करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ेगा, किसी न किसी रूप में भगवान आकर सब ठीक करने लगे हैं.
जेल का जवाब वोट से देने की अपील आम आदमी पार्टी ने सोमवार को लक्ष्मी नगर और मोतीनगर फुट ओवरब्रिज पर ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान के तहत ह्यूमन बैनर लगाए. इसके जरिए लोगों से तानाशाह सरकार को खत्म करने की अपील की. इस मौके पर आप विधायक दिलीप पांडेय कहा कि दिल्ली की जनता वोट की ताकत से सीएम अरविंद केजरीवाल को वापस जेल जाने से रोक सकती है.
कई राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे
मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली में आप उम्मीदवारों के लिए रोड शो करने के बाद अब देश के अलग-अलग राज्यों में इंडिया गठबंधन की रैलियों में शामिल होंगे. केजरीवाल ने कहा कि मैं अगले 20 दिनों में जहां-जहां संभव होगा, वहां जाऊंगा और भाजपा को हराने के लिए प्रचार करूंगा. मुझे पिछले कुछ दिनों से देशभर से गठबंधन के कई पार्टियों और उम्मीदवारों से प्रचार के लिए निमंत्रण आ रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार, उदित राज व जेपी अग्रवाल भी केजरीवाल से मुलाकात करके प्रचार के लिए निमंत्रण दे चुके हैं. आप के अनुसार, सीएम मंगलवार को कुरुक्षेत्र में आप उम्मीदवार सुशील गुप्ता के लिए प्रचार करेंगे. 15 मई को लखनऊ में इंडिया गठबंधन की रैली में शामिल होंगे. 16 मई को झारखंड के जमशेदपुर और 17 मई को मुंबई में आयोजित रैली में शामिल होंगे.
जेल में तोड़ने के प्रयास का आरोप लगाया
मुख्यमंत्री ने भाजपा का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि इन लोगों ने जेल में मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश की. 15 दिन तक इंसुलिन नहीं दी. जब मैं जेल में गया तो रोजाना मेरा शुगर बढ़कर कभी 300, 315 या 295 हो रहा था, परंतु कहने के बाद भी मुझे इंसुलिन नहीं दी गई. मुझे मेरी पत्नी से मिलने से रोका गया.
‘भाजपा की 250 सीट भी नहीं आएंगी’
केजरीवाल ने कहा कि तीन महीने पहले तक यही लगता था कि भाजपा की तो 400 से ज्यादा ही सीटें आएंगी, लेकिन अचानक तीन महीने में इतनी सारी घटनाएं घट गईं. आज देश में इस बात की शर्त नहीं लग रही कि इनकी 400 सीट आएंगी, बल्कि शर्त इस बात की लग रही है कि 250 सीट भी आएंगी की नहीं. देश में माहौल बदल रहा है.