GK Quiz: आम के पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा चारों बैठे हैं, आम गिरेगा तो उसे पहले कौन उठाएगा?

GK Quiz In Hindi: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो. वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.

सवाल- कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?
जवाब – दरअसल, वो जीव और कोई नहीं बल्कि मेंढक है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है.

सवाल – कौन सी चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं?
जवाब – दरअसल, प्लेट और चम्मच वो चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं.

सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी किस देश में है?
जवाब – दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी ब्राजील देश में है.

सवाल- तितली का जीवनकाल कितने दिनों का होता है?
जवाब – दरअसल, एक तितली का जीवनकाल 15 दिनों का होता है.

सवाल- 5 अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान, बताओ ऐसा क्या है?
जवाब – इस पहेली का सही जवाब है – मलयालम, जो 5 अक्षर का शब्द और उल्टा सीधा एक समान है.

सवाल- एक आम के पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा चारों बैठे हैं, बताओ आम के गिरने पर उसे पहले कौन उठाएगा?
जवाब – दरअसल, आम के गिरने पर सबसे पहले उसे ‘गूंगा’ उठाएगा. क्योंकि पेड़ से गिरने वाला फल अंधे व्यक्ति को दिखाई ही नहीं देगा, लंगड़ा देखकर भी तेजी से उसके पास चलकर नहीं जा पाएगा और बहरे को आम के गिरने की आवाज ही नहीं आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!