जवाब : पिंगली वेंकैया ने डिजाइन तैयार किया था.
सवाल : बैरोमीटर की रीडिंग नीचे जाती प्रतीत हो तो यह किस चीज का संकेत है?
जवाब : तूफान के आने का
सवाल : सबसे ज्यादा क्रोमोसोम किसमें पाया जाता है?
जवाब : टेरिडोफाइट्स में सबसे ज्यादा क्रोमोसोम पाया जाता है.
सवाल : ऐसा कौन सा पक्षी है, जो अपना रंग बदल सकता है?
जवाब : कोमालिया पक्षी अपना रंग बदल सकता है.
सवाल- विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है?
जवाब- 597 फीट
सवाल- हवा हमें दिखाई क्यों नहीं देती है?
जवाब- हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ऑक्सीजन मौजूद होती है, ये पारदर्शी गैसे हैं. जब प्रकाश की किरणें इन पर पड़ती है तो प्रतिबिंबित नहीं होती, इसलिए हवा दिखाई नहीं देती है.
सवाल- अगर इंग्लिश को हिंदी में अंग्रेजी कहते हैं, तो बताओ हिंदी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब- इंग्लिश को हिंदी में अंग्रेजी कहते हैं, लेकिन हिंदी को इंग्लिश में भी ‘Hindi’ ही लिखा और पढ़ा जाता है.
