GK Question In Hindi: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जनरल नॉलेज स्ट्रॉन्ग करना जरूरी है. भारत का इतिहास, भूगोल यह इतना बड़ा है कि इसे याद करने में मेधावी युवाओं को भी मुश्किल हो जाती है. सभी प्रश्नों के जवाब याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है.
यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं उन खास प्रश्नों को उनके जवाब के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में ज्यादातर पूछे जाते हैं. अगर आपको इन प्रश्नों के जवाब दे पाते हैं तो काफी हद तक आपकी मुश्किलें हल हो सकती हैं…
1. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक अंग था ?
(A) जुरैस्सिक लैंड का
(B) गोंडवाना लैंड का
(C) आर्यवर्त लैंड का
(D) अंगार लैंड का
जवाब: (B) गोंडवाना लैंड का
2. दिल्ली में स्थित ‘शांतिवन’ समाधि है –
(A) इंदिरा गांधी की
(B) जवाहरलाल नेहरू की
(C) लाल बहादुर शास्त्री की
(D) राजीब गांधी की
जवाब: (B) जवाहरलाल नेहरू की
3. अजन्ता की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) उड़ीसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
जवाब: (C) महाराष्ट्र
4. सालारजंग संग्रहालय कहां पर स्थित है ?
(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) जयपुर
(D) लखनऊ
जवाब: (B) हैदराबाद
5. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य स्त्री-पुरुष दोनों के लिए है ?
(A) गरबा नृत्य
(B) धूमर नृत्य
(C) गैर नृत्य
(D) घुड़ला नृत्य
जवाब: (C) गैर नृत्य
6. पतंजलि का सम्बन्ध किससे है ?
(A) वैशेषिक दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) सांख्य दर्शन
(D) योग दर्शन
जवाब: (D) योग दर्शन
7. लोसांग एक उत्सव है जो मनाया जाता है ?
(A) सिक्किम में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) केरल में
(D) नागालैण्ड में
जवाब: (A) सिक्किम में मनाया जाता है. यह त्योहार तिब्बती नव वर्ष, लोसार के रीति-रिवाजों और अनुष्ठानों द्वारा ग्रहण किया गया है.