GK Quiz: खुद को जीनियस समझते हैं तो दें इन सवालों के जवाब

General Knowledge Quiz:  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है.

जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.

सवाल: भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? 
जवाब: भारतीय संविधान को पहली बार  सन 1950 में संशोधित किया था.

सवाल: खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाब: खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है.

सवाल: भारत में प्रधानमंत्री के पद को क्या माना जाता है? 
जवाब: कार्यकारी प्रमुख

सवाल: सम्राट अशोक किसके  उत्तराधिकारी  थे?
जवाब: सम्राट अशोक बिंदुसार के उत्तराधिकारी  थे

सवाल: जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
जवाब: वास्तविक संस्थापक

सवाल: ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा किस चीज के स्मारक है? 
जवाब: ये मुगल कालीन मृत मशहूर हस्तियों के स्मारक हैं.

सवाल: रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?  
जवाब: साल 1919 में लागू किया गया था.

सवाल: बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब:  द रियल डील के नाम से जानते हैं.

सवाल: महाराणा प्रताप ‘बुलबुल’ किसे कहते थे?  
जवाब: महाराणा प्रताप अपने घोड़े को ‘बुलबुल’ कहते

सवाल: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था? 
जवाब: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह लोथल में था.

error: Content is protected !!