राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में रॉयल कराते राजनांदगांव को स्वर्ण पदक

राजनांदगांव। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में नेशनल स्पोर्टस प्रमोशन आर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतियोगिता में राजनांदगांव के रॉयल कराते एकेडमी के खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण व एक सिल्वर और पांच कास्य पदक जीते हैं। यह प्रतियोगिता 15,16 एवं 17 अप्रैल को दिल्ली के इन्द्रा गांधी स्टेडियम में हुई । इनके कोच व सेनसाई आदिल खान जी ने बताया कि कामिल खान ने फाईट में अपने वर्ग स्तर पर सभी राज्यो को पराजित करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया और कामिल खान का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले दुबई इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप के लिए हुआ है व बालिकाओं में निधि गंगाबोहिर ने अपना बहुमुखी प्रतिभा वहां दिखाई जिससे वह भी अंतर्राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप दुबई के लिए जाएंगी।

उसी प्रकार लवली गंगाबोहिर फाइट में ब्राउन्स मेडल, अंकिता ताण्डेकर फाईट में ब्राउन्स मेडल, ओम राजपूत फाईट में ब्राउन्स मेडल, निधि गंगाबोहिर फाईट में सिल्वर मेडल, काता में ब्राउन्स मेडल हासिल किया और बाकी प्रतिभागियों ने भी अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन दिया। कुछ अंक से चूक जाने की वजह से उनका मेडल नही लगा ये टोटल २० बच्चे रॉयल कराते एकेडमी के जिन्होंने अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिया। राजनांदगांव की इस उपलब्धि के लिए कराते एसोसिएशन ऑफ छ.ग. के महासचिव सिहान, अविनाश सेट्टी जी ने कामिल खान व निधि गंगाबोहिर के दुबई इंटरनेशनल कराते चंैपियनशिप में भाग लेने के लिए आशीर्वाद दिया है। व इनके प्रशिक्षक राजनांदगांव सचिव आदिल खान जी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

राजनांदगांव कराते संघ के पदाधिकारियों ने इन बच्चों की इस उपलब्धि के उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया है। व संरक्षक अमित आजमानी जी ने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें और आगे उनके उच्च स्तर की ट्रेनिंग के लिए सुविधा देने का वादा किया है जिससे वो बच्चे अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी हिन्दुस्तान के छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का नाम रोशन कर सकें ।

 

error: Content is protected !!