धनतेरस पर लौटी Gold की चमक! जानें सिर्फ एक दिन में कितना बिक गया सोना

नई दिल्ली: धनतेरस (Dhanteras 2021) पर सोने का ऑल टाइम हाई से 8000 रुपये से अधिक सस्ता होने का असर बाजारों में जमकर दिखा है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बताया कि इस बार त्योहार पर आभूषण उद्योग महामारी की वजह से आई मंदी से उबरा है. यानी इस धनतेरस पर लोगों ने खूब खरीदारी की है. कैट की रिपोर्ट के अनुसार धनतेरस पर करीब 15 टन सोने के आभूषणों (Gold Jewellery) की बिक्री हुई है.

कैट ने दी जानकारी 

कैट ने अपने बयान में कहा, ‘ धनतेरस पर देशभर में लगभग 75,000 करोड़ रुपये के सोने की बिक्री हुई. करीब 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई. इसमें दिल्ली में 1,000 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र में करीब 1,500 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश में करीब 600 करोड़ रुपये के सोने की अनुमानित बिक्री हुई है.’ वहीं, दक्षिण भारत में, लगभग 2,000 करोड़ रुपये के सोने की बंपर बिक्री होने का अनुमान लगाया गया है

धनतेरस पर खरीदते हैं गोल्ड 

दरअसल, हिंदू धर्म में धनतेरस पर सोने-चांदी खरीदने की मान्यता है. वहीं, बाजार पर नजर डालें तो इस बार दीवली से पहले बाजारों में धनतेरस की अच्छी शुरुआत हुई और कोरोना वायरस की वजह से बाजार की खोई चमक वापस दिखी. सोने के आभूषणों और सिक्कों की बिक्री कोविड से पहले के स्तर पर लगभग पहुंचने ही वाली है.

किस तरह के सोने की डिमांड रही ज्यादा?

अगर आभूषणों की बात करें तो इस बार हल्के वाले सोने के उत्पादों की बिक्री में तेजी दिखी है. हिंदू मान्यता के अनुसार धनतेरस को कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों तक की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. ऐसे में, जिनके पास अभी बड़े निवेश के लिए रकम नहीं है उन्होंने ने भी हल्के सोने में निवेश कर परंपरा निभाया है.

ऑफलाइन खरीदारी फिर से बढ़ी

ऑनलाइन खरीदारी के ट्रेंड के बीच आभूषण की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखी जिससे ऑफलाइन खरीदारी के फिर से बढ़ने का पता चलता है. पिछले साल पहले की तुलना में दुकान जाकर खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या में इस बार 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

मांग में उछाल की जताई जा रही उम्मीद

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी (India) सोमसुंदरम पी आर ने पीटीआई से बताया कि दबी मांग, कीमतों में नरमी और अच्छे मानसून के साथ ही लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंधों में राहत से मांग में जोरदार उछाल की उम्मीद है.’ उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि यह तिमाही हाल के वर्षों में सबसे बेहतरीन तिमाही होगी.’\

कितनी रही सोने की कीमत?

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 46,000-47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं, जो इस साल अगस्त में 57,000 रुपये से अधिक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण स्थानीय परिषद के चेयरमैन आशीष पेठे ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि बिक्री की मात्रा (पूर्व-कोविड स्तरों की तुलना में) बराबर होगी क्योंकि दरें 2019 से बढ़ी हैं। मूल्य के संदर्भ में, हम 2019 के स्तर से 20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद करते हैं.’

 

error: Content is protected !!