राजनांदगांव। संस्कारधानी के हुनरमंद कलाकारों के लिए छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में काम करने ऑडिशन रखा जा रहा है। हिरवानी फ़िल्म प्रोडक्शन राजनांदगांव, निर्माता युमेन्द्र कश्यप व शेषनाग चौहान के निर्देशन में बनने वाली आगामी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म संगवारी में कलाकारों की आवश्यकता को लेकर दिनांक 11 जनवरी बुधवार को जिले के ग्राम सोमनी में एक दिवसीय ऑडिशन रखा जाना है।
जिसमे सभी वर्ग के कलाकार सादर आमंत्रित है । इस विषय पर फ़िल्म के निर्माता युमेन्द्र कश्यप ने कहा कि- आगामी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म छत्तीसगढ़ के संस्कृति पर आधारित पारवारिक फ़िल्म है। इस फ़िल्म में काम करने हुनरमंद कलाकारों की आवश्यकता है। ऐसे में राजनांदगांव जिले में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से यह ऑडिशन रखा जा रहा है। कश्यप ने आगे कहा कि यह एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है जिसमे लगभग सभी पात्रों के लिए हुनरमंद कलाकारों की जरूरत है। फ़िल्म की शूटिंग की सभी की तैयारियां हमारे तरफ से पूरा कर लिया गया है। ऑडिशन पश्चात शूटिंग चालू कर दी जाएगी। कश्यप ने जिले के कलाकारों को ऑडिशन में भाग लेने की अपील किये हैं। उक्त जानकारी रोशन साहू मोखला ने दी है।