NTPC Recruitment 2023: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए वैकेंसी आई है. एनटीपीसी लिमिटमेड ने एग्जीक्यूटिव (कम्बाइंड साइकिल पॉवर प्लांट) पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी अभ्यर्थी एनटीपीसी के इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द अप्लाई कर लें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नंवबर 2023 है.
NTPC एग्जीक्यूटिव वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 50 पदों को भरा जाएगा.
वैकेंसी के लिए योग्यता
NTPC एग्जीक्यूटिव वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यथियों की आयु सीमा ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए. आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 300 रुपए नॉन रिफंडेबल शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत शुल्क नहीं देना होगा. एनटीपीसी भर्ती का शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से जमा कर सकते हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप एनटीपीसी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
NTPC recruitment 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
एनटीपीसी की वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं.
होम पेज पर दिख रहे लिंक Apply link for Advt No 20/2023 पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.
मांगी गई दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क जमा कराएं.
भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी भी प्रिंटआउट कर अपने पास रख लें.