साउथ इंडियन बैंक में जूनियर ऑफिसर पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

जॉब डेस्क। बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे ऐसे युवा जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं उनके पास सुनहरा मौका है। साउथ इंडियन बैंक की ओर से जूनियर ऑफिसर/ बिजनेस प्रमोशन ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट southindianbank.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। ध्यान रखें कि फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 मई 2025 तय की गई है।

स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

इस भर्ती में शामिल होने के लिए स्वयं ही घर पर आवेदन पत्र भरा जा सकता है। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच जायेंगे। आपकी सहलियत के लिए नीचे आवेदन की स्टेप्स एवं एप्लीकेशन फॉर्म लिंक प्रदान किया जा रहा है।

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट southindianbank.com पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन बटन पर क्लिक करें।
  • अब VIEW CURRENT OPENINGS पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर Apply Here पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
  • इसके बाद हस्ताक्षर फोटोग्राफ एवं निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

  • South Indian Bank Recruitment 2025 Application Form link
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 500 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। ध्यान रखें कि बिना फीस के जमा किये गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे और वे स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे।

योग्यता

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही 30 अप्रैल 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी/ एसटी वर्ग को ऊपरी उम्र में 3 वर्ष की छूट दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!