राजनांदगांव। गोंडवाना महासभा मोहला द्वारा राजनांदगांव जिले के गोंडवाना भवन परिसर मोहला में 26 और 27 दिसंबर को आयोजित गोंडवाना युवा सांस्कृतिक महोत्सव में गोंडवाना समाज का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। समारोह में समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। यह आयोजन गोंडवाना संस्कृति पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही वैचारिक चेतना से भी सराबोर रहा। लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से पूरा मोहला गोंडवानामय नजर आया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गोंडवाना संभाग के संभागीय अध्यक्ष नरेन्द्र नेताम उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष अंगद सलामे ने की। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में कोष, लेखा एवं पेंशन विभाग के नियंत्रक तिलक शोरी एवं मोहन हिड़को सहित सर्वश्री सुरेश दुग्गा, जगत सलामे, चतुर सिंह नरेटी, पूर्णानंद नेताम, गौतरिहाराम गोटा, विश्वनाथ गोटा, प्रेम सिंह घावड़े, सुनील हुपेण्डी उपस्थित थे। इसके साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में संभागीय महासचिव संजीत ठाकुर, कोषाध्यक्ष तुलसीराम मरकाम, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती समरीत उसेण्डी, सचिव कुमार कोरेटी, सहसचिव रमेश कोर्राम सहित तुकाराम कोर्राम, रामसिंह हुपेण्डी, सर्वेश सलाम, नीतू तुलावी, शिव कलामे, सुघन कोरेटी, राजू मरकाम सहित ब्लॉक अध्यक्षगण रमेश हिड़ामे, दिनेश कोरेटी, दरोगाराम नेताम, दिनेश उसेण्डी, बाबूराव हिड़को, गोविंद टेकाम, रामप्रसाद घावड़े, अजीत कचलामे एवं आत्माराम उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय अध्यक्ष नरेन्द्र नेताम ने समाज के गौरवशाली सांस्कृतिक विरासतों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में चतुरसिंह नरेटी, गोविंद टेकाम, मानसाय बोगा, डाॅ श्रीराम कुंजाम, रमेश कोरचा, लखन शोरी, गोविंद सिंह बालको, डाॅ. सीमा ठाकुर आदि वक्ता एवं समाज प्रमुखों ने विभिन्न विषयों पर रोचक और प्रेरणास्पद जानकारियां दीं। इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या ठाकुर, श्रीमती सुभद्रा नेताम, श्रीमती रामायण घावड़े, सत्यभामा सलामे, राजेन्द्र नेताम एवं अन्य समाज प्रमुख गण भी उपस्थित थे।