“खुशखबरी” दिवाली से पहले किसानों को जल्द आएगा 12वीं किस्त का पैसा

 

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्र सरकार 17 और 18 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर सकती है. अब तक सरकार किसानों के बैंक खातों में 11 किश्तें जमा कर चुकी है.

नई दिल्ली. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. सरकार आपके फेस्टिवल सीजन को जल्द ही और खुशनुमा बना देगी. आपको बता दें मोदी सरकार ने किसानों को दिवाली से पहले तोहफा दी है. दरअसल, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) के जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्र सरकार 17 और 18 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर सकती है.

इस दौरान कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन (Agri-startup Conclave & Kisan Sammelan) का आयोजन किया गया है. लिहाजा इस मौके पर किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं. देश के किसान 12वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, इस बार e-KYC की प्रक्रिया और किसानों के डेटाबेस के सत्यापन के कारण पीएम किसान की सहायता राशि में देरी हो रही है.

11 किश्तें जमा कर चुकी है सरकार
आपको बता दें, अब तक सरकार किसानों के बैंक खातों में 11 किश्तें जमा कर चुकी है.11वीं किश्त के पैसे 31 मई को ट्रांसफर किए गए थे. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. इस योजना के माध्यम से सरकार 2000 रुपये की तीन किश्तें हर चार माह के अंतराल में किसानों के लिए जारी करती है. इस तरह एक साल में तीन किश्तों में यह राशि किसानों को दी जाती है.

e-KYC नहीं कराया तो नहीं मिलेंगे पैसे
केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को पहले ही यह बता दिया गया था कि उनको ई-केवाईसी कराना जरूरी है. ऐसे में जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनके 12 वीं किश्त के पैसे अटक सकते हैं. सरकार ने पीएम किसान के तहत e-KYC के लिए 31 अगस्त तक की डेडलाइन दी थी. अब यह डेट निकल चुकी है. ऐसे में पीएम किसान का पैसा उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने अपना e-KYC करा लिया है.

लैंड की ओनरशिप है जरूरी
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान की जमीन उसके अपने नाम पर होनी चाहिए. यदि कोई किसान खेती करता है लेकिन वह खेत उसके नाम न होकर उसके पिता या दादा के नाम है, तो ऐसी स्थिति में उसे सालाना 6000 रुपये मिलने वाली राशि से वंचित रहना पड़ सकता है. पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है. बता दें, पीएम किसान के तहत पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है.

इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर लें मदद
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है तो उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं. इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

error: Content is protected !!