FD Rates Hike News: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda FD interest rates) की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी दो करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD Rates Hike News) पर की गई है। इसके बाद बैंक की ओर से आम निवेशकों को अलग-अलग अवधि की एफडी पर 3.00 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.05 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.
वहीं सीनियर निवेशकों को 3.50 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.55 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दरें 17 मार्च, 2023 से लागू हो गई हैं। नई ब्याज दरों का लाभ आप बैंक की शाखा में जाकर या ऑनलाइन जाकर ले सकते हैं।
आम निवेशकों के लिए एफडी पर ब्याज दर
7 दिन से 45 दिन – 3.00%
46 दिन से 180 दिन – 4.50%
181 दिन से 210 दिन – 5.25%
211 दिन से एक वर्ष से कम – 5.75 प्रतिशत
1 वर्ष से 3 वर्ष तक – 6.75 प्रतिशत
3 साल एक दिन से 10 साल तक – 6.50 प्रतिशत
399 दिनों की स्पेशल एफडी पर – 7.05 फीसदी
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दर
7 दिन से 45 दिन – 3.50%
46 दिन से 180 दिन – 5.00%
181 दिन से 210 दिन – 5.75%
211 दिन से एक वर्ष से कम – 6.25 प्रतिशत
1 साल 1 दिन से 3 साल – 7.25%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक – 7.15%
5 साल 1 दिन से 10 साल -7.50%
399 दिनों पर स्पेशल एफडी – 7.55 फीसदी
बैंक ऑफ बड़ौदा पहले ही ब्याज दर बढ़ा चुका है
इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से दिसंबर 2022 में ब्याज दर में 0.65 फीसदी और नवंबर 2022 में 1.00 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. आरबीआई की तरफ से रेपो में बढ़ोतरी के बाद सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं।