LIC एजेंट के लिए खुशखबरी, ग्रेच्युटी सीमा बढ़कर हो गई इतने लाख रुपये, नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्‍ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के करीब एक लाख कर्मचारियों और 13 लाख एजेंट्स के लिए खुशखबरी है. एलआईसी ने ग्रेच्‍युटी और पेंशन बढा दी है. इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. साथ ही एलआईसी ने इस बारे में शेयर बाजार को भी इसकी जानकारी दी है. नए नियम 6 दिसंबर से लागू हो गए हैं. गौरतलब है कि सितंबर, 2023 में वित्त मंत्रालय ने LIC एजेंट्स और एंप्लॉयीज के लिए कई ऐलान किए थे.

वित्त मंत्रालय ने एलआईसी एजेंट और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रेच्युटी सीमा और पारिवारिक पेंशन में वृद्धि तथा रिन्‍यूअल कमीशन की बहाली की घोषणा की थी. अब ग्रेच्‍युटी को 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये करने, फैमिली पेंशन की दर 30 फीसदी करने और रिन्‍यूअल कमीशन दोबारा चालू करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

टर्म इंश्‍योरेंस कवर भी बढा
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एजेंट्स के लिए टर्म इंश्योरेंस कवर 3,000 से लेकर 10,000 रुपये था जिसे बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दिया है. इससे एजेंट्स के परिवारों को बेहतर सुरक्षा कवर मिलेगा. LIC कर्मचारियों के परिवारों के लिए 30 फीसदी की दर से फैमिली पेशन देने को भी मंजूरी दी गई है.

रिन्‍यूअल कमीशन बहाल
LIC (एजेंट्स) नियम 2017 में बदलाव करके LIC के एजेंट्स के लिए न केवल ग्रैच्युटी की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है, बल्कि रिन्युअल कमीशन को भी बहाल कर दिया है. इस बहाली से एजेंट्स को काफी राहत मिलेगी. अब एलआईसी ने फिर नियुक्त किए गए एजेंट्स को भी रिन्यूअल कमीशन पाने का हकदार माना है. अभी तक के LIC के नियमों के मुताबिक एजेंट्स पुरानी एजेंसी के तहत किसी भी बिजनेस पर रिन्यूअल कमीशन के हकदार नहीं हैं.

error: Content is protected !!