रायपुर. रेलवे से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे उन्हें फिर से नौकरी का अवसर देने जा रहा है. इसके लिए पूरे देश में 25 हजार पदों में भर्ती की जाएगी. शर्त यह होगी कि कर्मचारी की उम्र 65 वर्ष से कम होनी चहिए. रिटायर हो चुके कर्मचारियों के लिए एक बार फिर रेलवे में नौकरी करने का मौका है.
रेलवे ने अपने अनुभवी कर्मचारियों को फिर से नौकरी में रखने का फैसला लिया है. कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए रेलवे ने पूरे देश में 25 हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगा. इसमें रिटायर सुपरवाइजर, ट्रेकमैन और अन्य कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी. यह पद सिर्फ सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए रहेगा. वहीं कर्मचारी की उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. हालांकि यह नौकरी अस्थाई रूप से होगी. शुरूआत में सिर्फ 2 वर्ष के लिए नियुक्ति की जाएगी. वहीं कर्मचारी के कार्यों के आधार पर समय को बढ़ाया जाएगा.
कर्मचारी की मेडिकल फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण है. इसके अलावा पिछले 5 वर्ष के कार्यों का परफॉर्मेंस भी देखा जाएगा. रेलवे यह भी जांच करेगा कि उनके खिलाफ कोई जांच तो नहीं चल रही है. अगर रिटायर कर्मचारी के खिलाफ रेलवे में कोई जांच चल रही है तो उसे नौकरी में नहीं रखा जाएगा. सभी जोन के महाप्रबंधक अपने- अपने यहां सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भर्ती करेंगे.
पहले की तरह मिलेगा वेतन
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बराबर का वेतन दिया जाएगा. मतलब जितनी सेलरी वर्तमान कर्मचारियों को दी जाती है, उतना ही वेतन रिटायर कर्मचारियों को दिया जाएगा. हालांकि मूल पेंशन घटा दी जाएगी. वेतन के अलावा कर्मचारी को ट्रेवल एलाउंस भी दिया जाएगा.