Shreyas iyer comeback: टीम इंडिया का एक मैच विनर खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. सितंबर 2025 से ही ये खिलाड़ी मैदान से दूर था. एक चोट की वजह से उसे टीम से बाहर होना पड़ा था.
नए साल 2026 टीम इंडिया के उस खिलाड़ी लिए गुड न्यूज लेकर आया जो 4 महीने से मैदान से दूर था. वजह थी गंभीर चोट, जिससे जंग जीतने के बाद अब ये खिलाड़ी मैदान पर लौटने के लिए तैयार हो गया है. ये वही खिलाड़ी है, जो वनडे में भारत के लिए मैच विनर रहा है. मिडिल ऑर्डर में वो टीम की जान है. चाहे तेज गेंजबाज हो या फिर स्पिनर इस बैटर के पास दोनों के खिलाफ तूफानी अंदाज में रन बनाने की जबरदस्त क्षमता है. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं, जो सबसे पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में नजर आएंगे. फिर टीम इंडिया में एंट्री मार सकते हैं.
3 जनवरी 2025 को एक खबर आई है कि श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरेंगे. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के जरिए अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की पूरी कोशिश करेंगे. अय्यर के लिए यह गुड न्यूज तब मिली जब 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिलती है या नहीं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक में कहा गया है कि ‘श्रेयस 2 जनवरी, 2026 को अपना पहला 50 ओवर का आरटीपी (रिटर्न टू प्ले) मैच खेलने में सफल रहे. वह पूरी तरह फिट होने की मंजूरी मिलने के बाद 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के रूप में अपना दूसरा आरटीपी मैच खेलेंगे.’ अय्यर 6 जनवरी को मुंबई टीम के लिएहिमाचल प्रदेश के खिलाफ एक्शन में होंगे. यह उनका आधिकारिक कमबैक मैच होगा.
क्यों मैदान से बाहर थे अय्यर?
ये वही अय्यर हैं, जो पिछले साल यानी 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे. उन्हें कैच लेते वक्त पसली में चोट आई थी. ब्लीडिंग हुई थी. फिर सर्जरी करानी पड़ी. इसके बाद से ही वो मैदान से दूर थे. रिकवरी के लिए वो बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहे. उन्होंने वहां करीब 10 दिन का रिहैब पूरा किया, जहां सभी जरूरी फिटनेस और मेडिकल टेस्ट पास किए. इसके बाद उन्हें रिटर्न टू प्ले .RTP. की मंजूरी दे दी गई है. अब ये मैच विनर एक्शन में होगा.
अय्यर की वापसी से किसकी होगी छुट्टी?
श्रेयस अय्यर की वापसी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से टीम इंडिया के सेलेक्शन के सभी समीकरण बदल दिए हैं. अगर वह 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी मैच में पूरी तरह फिट दिखे तो उनकी स्क्वाड में एंट्री हो सकती है. ये डिपेंड करेगा कि वो कैसा खेलते हैं. कितने रन बनाते हैं. अगर अय्यर टीम इंडिया में लौटे तो फिर नंबर 4 खेलेंगे. ऐसा हुआ तो ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर बैठना पड़ सकता है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में इस नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक ठोका था.

