नई दिल्ली: DA Hike 5th cpc, 6th cpc: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर (7th Pay Commission) है. जिन कर्मचारियों को छठवें और पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर सैलरी मिल रही है उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी ऑफिस मेमोरेंडम (OM) के अनुसार, ‘छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्तशासी निकायों के कर्मियों का महंगाई भत्ता 7 फीसदी बढ़ा है. वहीं, पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्तशासी निकायों (CAB) के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी बढ़ाया गया है.’